Home LPL 2024 KFL vs DS Pitch Report in Hindi: आज 18वें मैच में कैसा...

KFL vs DS Pitch Report in Hindi: आज 18वें मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, देखो प्लेइंग11 और मौसम अपडेट!

126
0
KFL vs DS Pitch Report in Hindi: आज 18वें मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, देखो प्लेइंग11 और मौसम अपडेट!
KFL vs DS Pitch Report in Hindi: आज 18वें मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, देखो प्लेइंग11 और मौसम अपडेट!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KFL vs DS Pitch Report in Hindi: आज 15 जुलाई को कैंडी फाल्कन्स वर्सेस दांबुला सिक्सर्स के बीच Lanka Premier League का 18वां मैच R Premadasa Stadium Colombo की मेजबानी में दोपहर 3 बजे खेला जायेगा। जबकि दोनों ही टीमें समान तरिके से प्रदर्शन कर रही है इसीलिए लिए दोनों में से कोई भी इस मैच को जीत सकता है।

वैसे आप भी आज इस मैच में फैंटेसी टीम बनाने वाले है तो उससे पहले पिच और मौसम के बारे में जरूर जान ले क्योकि इसके द्वारा ही हमे ये पता कर सकते है कि मैच में क्या होने वाला है तो आइये KFL vs DS Pitch Report Today Match के साथ टुडे मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में पढ़ते है।

KFL vs DS Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट

आज 15 जुलाई को Lanka Premier League 2024 का 18वां मैच Kandy Falcons vs Dambulla Sixers के बीच मैच की पिच रिपोर्ट के मुताबित श्रीलंका के इस मैदान पर अब तक कई मैच हो चुके है इस पिच पर शुरुआत में पिच स्लो रहती है, जिस वजह से गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुछ विकेट चटकाते है। दूसरी इनिंग में यह पिच बल्लेबाजों का साथ देता है जिसमे तेज गेंदबाज काफी फॉर्म में आ जाते है और उन्हें भी कुछ विकेट मिलते है।

इस मैदान पर मैच को चेज करके जीतना आसान हो जाता है इसी लिए आज जो भी टीम का कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है।

KFL vs DS Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

श्री लंका के पिच पर Kandy Falcons vs Dambulla Sixers मैच की मौसम रिपोर्ट के बारे में पढ़े तो आज मैच के दिन पूरा मौसम साफ रहने वाला है जबकि बारिश आने की भी कोई संभावना नहीं है। वही तापमान की बात करे तो तापमान 29 डीग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।

KFL vs DS Playing11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11

कैंडी फाल्कन्स प्लेइंग 11: आंद्रे फ्लेचर (विकेट कीपर), दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, आगा सलमान, रमेश मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), दुश्मंथा चमीरा, कसुन राजिथा, मोहम्मद हसनैन।

दांबुला सिक्सर्स प्लेइंग 11: कुसल परेरा (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, तौहीद हृदोय, मोहम्मद नबी (कप्तान), मार्क चैपमैन, दुशान हेमंथा, लाहिरू मदुशंका, नुवानीदु फर्नांडो, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।

यह भी पढ़े: KFL vs DS Dream11 Prediction Today Match

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here